इटली में इमारत गिरने से 8 लोगों की मौत
इटली के नेपल्स में एक इमारत ढह जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी। इमारत के मलबे से सभी लाेगों के शव बरामद कर लिए गये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-08 17:54 GMT
रोम। इटली के नेपल्स में एक इमारत ढह जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी। इमारत के मलबे से सभी लाेगों के शव बरामद कर लिए गये हैं। अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता लुसा कारी ने बताया कि टोर्रे एनुनजियाटा शहर में कल स्थानीय समयानुसार सुबह 06:20 बजे यह चार मंजिला इमारत ढह गयी।
वर्ष 1950 में निर्मित यह इमारत समुद्र के किनारे थी।
प्रवक्ता ने बताया कि राहत एवं बचाव कर्मियों ने रात भर तलाश करने के बाद सभी शव मलबे के नीचे से निकाल लिए हैं। मृतकों में दो भाई भी शामिल हैं जिनकी उम्र आठ और 14 वर्ष है। इमारत के गिरने के कारणाें की जांच की जा रही है।