नि:शुल्क सिंधी सामूहिक विवाह के लिए 8 जोड़े तय,पंजीयन जारी

सिंधु एकता संघ सिंधी समाज रायपुर के तत्वाधान मेें संत सांई युधिष्ठिर लाल व माता साहेब मीरादेवी के सानिध्य में लगातार 16 वें वर्ष नि:शुल्क सिंधी सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है;

Update: 2017-11-27 15:34 GMT

रायपुर। सिंधु एकता संघ सिंधी समाज रायपुर के तत्वाधान मेें संत सांई युधिष्ठिर लाल व माता साहेब मीरादेवी के सानिध्य में लगातार 16 वें वर्ष नि:शुल्क सिंधी सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। सिंधु एकता संघ के संस्थापक सुभाष बजाज, अध्यक्ष ज्ञानू उदासी, प्रवक्ता रिक्की जुड़ानी ने बताया कि लगातार 16 वें वर्ष यह आयोजन किया जा रहा है।

इस हेतु अब तक 8 जोडे तय हो चुके है। इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन हेतु तेलीबांधा में ज्ञानू उदासी मो. नं. 982765995, नर्मदापारा में संतोष डोडानी मो. नं. 9302217225 से संपर्क कर सकते है। पंजीयन पहले आओं, पहजे पाओं के आधार पर किया जा रहा  है। अत: इच्छुक प्रतिभागी जल्द से जल्द पंजीयन करवा लेेवें। निर्धारित लक्ष्य पूर्ण होते ही पंजीयन बंद कर दिए जावेगें। पंजीकृत जोड़ो हर वर्ष समाज के विभिन्न दानदाताओं द्वारा घर गृहस्थी से संबंधित लगभग 75 उपहार दिये जाते है इन दानदाताओं से संपर्क करने के लिए श्याम गजवानी व तनेश आहूजा को उपहार प्रभारी बनाया गया है।

इसके द्वारा समाज के दानदाताओं से संपर्क किया जाएगा।  इच्छुक दानदाता भी इनसे संपर्क कर सकते है। दुल्हों की बारात हेतु कारों की व्यवस्था करने के लिये चन्द्रकुमार माखिला को कार प्रभारी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि बात है कि समाज के विभिन्न दानदाता इस आयोजन में पुण्य भागी बनने हेतु स्वयं अपनी कार लेकर आते हैं व दुल्हों को बैठाकर बारात में शामिल होतेे हैं ऐसे दानदाताओं से कार प्रभारी संपर्क करेंगें। व इच्छुक दानदाता भी इससे संपर्क कर सकते है। 

 

Full View

Tags:    

Similar News