तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत
तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली के थुराईयुर के पास रविवार को एक सड़क हादसे में तीन बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-19 00:15 GMT
तिरुचिरापल्ला। तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली के थुराईयुर के पास रविवार को एक सड़क हादसे में तीन बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार एक ट्रक में सवार हो कर कुछ लोग स्थानीय मंदिर में एक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रक का एक टायर फटने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मैत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि नौ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।