हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी समेत 8 बरी, 3 दोषी करार

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित विधायक मुख्तार अंसारी हत्या के एक मामले में आज बरी हाे गये;

Update: 2017-09-27 13:46 GMT

मऊ। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित विधायक मुख्तार अंसारी हत्या के एक मामले में आज बरी हाे गये। वर्ष 2009 में ठेकेदार अजय सिंह उर्फ मन्ना हत्याकांड में अंसारी समेत 11 लोगों को नामजद किया गया था।

जिला अपर सत्र न्यायाधीश (तृतीय) आदिल आफताब अहमद ने  अंसारी समेत आठ लोगों को बरी और तीन को दोषी करार दिया। दोषी पाये जाने वाले अरविंद यादव, राजू उर्फ जामवंत तथा अमरेश कन्नौजिया को सजा बाद में सुनायी जायेगी।
 

Tags:    

Similar News