बस डिपो की छत गिरने से 8 की मौत, 3 घायल

तमिलनाडु में नागापट्टिनम के पोरायार में आज टीएनएसटीसी के लगभग 70 वर्ष पुराने डिपो की छत गिर जाने से कम से कम आठ लाेगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। ;

Update: 2017-10-20 12:52 GMT

नागापट्टिनम।  तमिलनाडु में नागापट्टिनम के पोरायार में आज राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) के लगभग 70 वर्ष पुराने डिपो की छत गिर जाने से कम से कम आठ लाेगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। 

पुलिस ने बताया कि यह हादसा तड़के साढ़े तीन बजे हुए। उस समय 11 चालक और परिचालक बस डिपो के विश्रामगृह में सो रहे थे जिनमें से आठ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें कराईकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गये और तीन लोगों को मलबे के नीचे से सुरक्षित निकालने में सफल रहे उन्हें बाद में करईकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

हादसे के कारण गुस्साये परिवहन कर्मचारियों, मजदूर संगठनों और उनके रिश्तेदारों ने घटनास्थल पर पहुंचे परिवहन मंत्री विजयभास्कर और नागापट्टिनम के जिलाधिकारी डा. एस सुरेश कुमार का घेराव किया।

परिवहन मंत्री ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि टीएनएसटीसी के पुराने भवनों को तोड़कर उनके स्थान पर जल्द ही नये भवन बनाये जाएंगे।  जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए आयोग गठित करने का आदेश दिया है। 

Tags:    

Similar News