सागर में 8 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए
मध्यप्रदेश के सागर जिले में नाम निर्देशन दाखिल करने के आज तीसरे दिन 08 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है;
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में नाम निर्देशन दाखिल करने के आज तीसरे दिन 08 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 036 खुरई से भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र सिंह व कांग्रेस प्रत्याशी अरूणोदय चौबे ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 040 नरयावली से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप लारिया ने, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 041 सागर से भाजपा के शैलेन्द्र जैन ने, सोना कुशवाहा ने एस.यू.सी.आई. (सी), रामगोपाल यादव ने भारतीय पंचायत पार्टी से, राजकुमार जैन ने भारतीय जनता पार्टी से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 042 बण्डा से हरवंष सिंह राठौर ने भारतीय जनता पार्टी से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए 02 नवम्बर से 09 नवम्बर तक की तिथि निर्धारित की गई है।