बारिश के कारण डकार रैली का 7वां चरण बाधित

डकार रैली का सोमवार को होने वालें सांतवें दौर में बारिश ने बाधा डाल दी है। यह दौर अब अपनी तय दूरी से आधी दूरी का कर दिया गया है।  ;

Update: 2017-01-09 17:03 GMT

रियो डी जनेरियो। डकार रैली का सोमवार को होने वालें सांतवें दौर में बारिश ने बाधा डाल दी है। यह दौर अब अपनी तय दूरी से आधी दूरी का कर दिया गया है।  लागतार जारी बारिश के कारण इस दौर को आधा किया गया है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ला पैज-यूयुनी रूट को अब 161 किलोमीटर का कर दिया गया है।  इससे पहले भी शनिवार को ओरुरो ला पैज दौर को रद्द कर दिया गया था और शुक्रवार को टुपिजा ओरुरो चरण को खराब मौसम के बाद कम कर दिया गया था। 

मौजूदा चैम्पियन फ्रांस के स्टीफन पीटरहैंसल कार रेस की श्रेणी में ओवर ऑल तालिका में शीर्ष पर हैं। उनसे पीछे उनके हमवतन सेबास्टियन लोएब हैं। तीसरे स्थान पर सायरिल डेसप्रेस हैं। ब्रिटेन के सैम सुंदरलैंड मोटरसाइकिल श्रेणी में ओवर ऑल रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर चिली के पाब्लो क्विटानिला हैं। 
 

Tags:    

Similar News