मप्र में कोरोना के 797 नए मरीज
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 797 नए मरीज सामने आए हैं और कुल मरीजों का आंकड़ा 35 हजार को पार कर गया है;
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 797 नए मरीज सामने आए हैं और कुल मरीजों का आंकड़ा 35 हजार को पार कर गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 335082 हो गई है। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 172 मरीज भोपाल में सामने आए हैं और यहां कुल मरीज 6965 हो गए। वहीं इंदौर मरीजों की कुल संख्या के मामले में अब भी अव्वल है। यहां कुल मरीजों की संख्या 7735 है। यहां बीते 24 घंटों में 89 मीरज सामने आए हैं।
राज्य में मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा 912 पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत हुई है। इंदौर में तीन मरीजों के दम तोड़ने से वहां अब तक 320 मरीजों की मौत हो चुकी है, तो भोपाल में दो मरीजों की मौत होने से कुल मौत का आंकड़ा 192 हो गया है। वहीं राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 8756 है।