पलायन कर रहे 78 ग्रामीणों को रोका, मौके से दलाल फरार

बीजापुर ! राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश के मजदूरों को रोजी-रोटी की तलाश में पलायन करना पड़ रहा है।;

Update: 2017-02-14 05:01 GMT

पुलिस व श्रम विभाग की कार्रवाई
बीजापुर !  राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश के मजदूरों को रोजी-रोटी की तलाश में पलायन करना पड़ रहा है। काम की तलाश मेें तेलगाना पलायन कर रहे बीजापुर क्षेत्र के करके कोरमा निवासी 78 ग्रामीणों को आज श्रम विभाग एवं मद्देड़ पुलिस की टीम ग्रामीणों को वापस गांव भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रय विभाग को सूचना मिली थी कि काके कोरमा के ग्रामीण काम की तलाश में यहां पलायन कर तेंलगाना जा रहे है। इस आधार पर श्रय विभाग एवं मद्देड़ टीआई रमाकांत के नेतृत्व में टीम बनाई गई। बस में सवार लोग जैसे ही मद्देड़ पहुंचे टी आई ने बस को कोका  और ग्रामीणों से पूछताछ की तो पलायन की बात सामने आई इस पर त्वारित कार्रवाई करते हुए। सभी 78 ग्रामीणों को गांव वापस भेजा गया। पलायन करने वालों में महिला पुरूष के साथ नाबालिक बच्चे भी थे। इस बीच कार्रवाई के दौरान इन्हे ले जाने वाला दलाल मौके से फरार हो गया। श्रम विभाग एवं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पलायन करने वाले ग्रामीणों में हडक़म्प मच गया है।

 

Tags:    

Similar News