बिग बी के जन्मदिन पर उदयपुर में 77 फीट लंबा केक

प्रयासरत उदयपुर फिल्मसिटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि अमिताभ बच्चन के 77वें जन्मदिन के अवसर पर  उदयपुर में 77 फीट लंबा केक काटा जाएगा।;

Update: 2019-10-11 19:05 GMT

जयपुर । यहां फिल्मसिटी के निर्माण के लिए प्रयासरत उदयपुर फिल्मसिटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि अमिताभ बच्चन के 77वें जन्मदिन के अवसर पर  उदयपुर में 77 फीट लंबा केक काटा जाएगा। बीते कई सालों से वे अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों को अशोका बैकरी पर बुलाते हैं और केक काट कर उनका जन्मदिन मनाते हैं।

उन्होंने कहा, "इस बार यह अवसर और भी खास है, क्योंकि हाल ही में बच्चन जी को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है।"

शेफ विक्रम माधवानी के अनुसार, "बीते कई सालों से उनके जन्मदिन पर केक काटने को हमने एक रिवाज बना दिया है। केक का आकार उनकी उम्र पर आधारित होता है। इस साल वे 77 साल के हो गए हैं, इसलिए हमने 77 फीट लंबे केक का निर्माण किया है। केक पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर छपी है। इसके साथ ही हमने उनके प्रशंसकों को उनकी ही तरह परिधान पहन कर आने के लिए कहा है।"

माधवानी ने आगे कहा, "हम सब एक साथ केक काट कर उनके लंबे उम्र की प्रार्थना करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News