इटली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 75 मौतें
इटली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से पिछले 24 घंटों में 75 लोगों की मौतें हुई हैं जिससे इस बीमारी से कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 33,415 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-01 02:40 GMT
रोम। इटली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से पिछले 24 घंटों में 75 लोगों की मौतें हुई हैं जिससे इस बीमारी से कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 33,415 हो गयी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 233,019 हो गयी है।
नागरिक सुरक्षा विभाग के मुताबिक 1616 सक्रिय मामलों में कमी आने से कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 42,075 हो गयी है।
कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में 435 मरीजों को गहन देखभाल में रखा गया है जोकि शनिवार की तुलना में 15 कम है वहीं 6,387 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को कोरोना से 1874 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जिससे कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 157,507 हो गयी है।