ओमान में कोरोना के 745 नए मामले, कुल 25269 संक्रमित

ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि आज देश में कोरोना वायरस के 745 नए मामले सामने आए हैं;

Update: 2020-06-17 02:47 GMT

मस्कट। ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि आज देश में कोरोना वायरस के 745 नए मामले सामने आए हैं और इससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25269 हो गयी है।

मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि 1556 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं और अब तक कुल 11089 लोग इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं जबकि छह और मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 114 हो गया है।

मंत्रालय ने लोगों से क्वारेंटीन नियमों का पालन करेंगे और सार्वजनिक स्थलों में नहीं जाने का आग्रह किया है।

Full View

Tags:    

Similar News