731 विद्यार्थियो को मिले टेबलेट

  पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने आज यहां धमतरी स्थित बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए;

Update: 2017-07-28 15:19 GMT

रायपुर।  पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने आज यहां धमतरी स्थित बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना के तहत् स्नातक अंतिम वर्ष के 731 नियमित विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया।

आयोजन में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए चन्द्राकर ने कहा कि विद्यार्थियों को पेशेवर बनाने, वैश्विक भूमिका के लिए तैयार करने के प्रयास के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना के तहत् यह टैबलेट वितरण किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को इसका सही इस्तेमाल करने की अपील की। 
उन्होंने मुख्य अतिथि की आसंदी से स्वतंत्रता संग्राम के राष्ट्रीय आंदोलन में धमतरी जिले की भागीदारी का जिक्र किया। उन्होंने, जिनके नाम से महाविद्यालय संचालित है, उनकी स्वतंत्रता आंदोलन में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की भूमिका सहित पंडित सुंदरलाल शर्मा, नारायण राव मेघावाले के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पी.एच.डी. करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।  

कार्यक्रम को विधायक धमतरी गुरूमुख सिंह होरा ने भी सम्बोधित किया। होरा ने     विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की और टैबलेट का सही उपयोग करने का कहा। सभा को महापौर श्रीमती अर्चना चौबे और जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू ने भी सम्बोधित किया। प्राचार्य सी.एस.चौबे ने बताया कि योजना के तहत् वर्ष 2016-17 में महाविद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष के 731 विद्यार्थियों को टैबलेट दिया जा रहा है। इससे पहले स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 220 विद्यार्थियों को टैबलेट दिया जा चुका है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News