इजराइल का अब ईरान के विदेश मंत्रालय पर अटैक, अब तक 224 की मौत

इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई रातों-रात और तेज हो गई, क्योंकि दोनों देशों ने अपने हमले जारी रखे हैं;

Update: 2025-06-16 09:53 GMT

तेहरा। इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई रातों-रात और तेज हो गई, क्योंकि दोनों देशों ने अपने हमले जारी रखे हैं। दोनों देशों में हो रही नागरिकों की हत्या ने पूरी दुनिया के लिए चिंता पैदा कर दी कि पुराने दुश्मनों के बीच जारी सबसे बड़ी लड़ाई अब एक और व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष का कारण बन सकती है।

इधर, ईरान ने सीजफायर से इनकार कर दिया है जिसके बाद इजरायल ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। तेल अवीव में लगातार सायरन गूंज रहे हैं। कहा जा रहा है कि इजराइल ने ईरान के विदेश मंत्रालय पर अटैक किया है।

इस बीच अब तक 224 लोगों की मौत की खबर है। इजराइली मीडिया ने जानकारी दी कि ईरान की ओर से इजराइल के विरुद्ध सोमवार सुबह कम से कम 100 मिसाइलों का दागीं गई हैं।

ईरान पर इजरायल के तीन हमलों में 73 महिलाएं और बच्चे मारे गए है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने यह जानकारी दी है।

श्री बाघई ने सोशल मीडिया मंच ''एक्स'' पर कहा ''तेहरान में हाल ही में हुए तीन हमलों में 73 महिलाएं और बच्चे मारे गए। चमरान आवासीय परिसर में 20 बच्चे मारे गए, 48 घंटे बाद भी 10 मलबे में फंसे हुए हैं।''

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक दिन पहले कहा कि इस्लामिक गणराज्य के क्षेत्र पर इजरायली हमलों की शुरुआत के तीन दिन से भी कम समय में ईरान में लगभग 1,500 लोग घायल हो गए थे जिनमें से 224 की मौत हो गई थी। केरमानपुर के अनुसार 90 प्रतिशत से अधिक पीड़ित नागरिक थे।

Full View

Tags:    

Similar News