केरल में कोरोना के 722 नये मामले, कुल संक्रमित 10275

केरल में कोरोना वायरस 'कोविड-19' के 722 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10275 हो गई है;

Update: 2020-07-17 01:11 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोना वायरस 'कोविड-19' के 722 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10275 हो गई है।

यहां पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा, ''राज्य में स्थिति तेजी से बदल रही है।

कोरोना के नये मामलों की संख्या एक दिन में 700 के पार पहुंच गई है और राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। इस वक्त राज्य में कोरोना के 10,275 मामले हैं। ''

उन्होंने कहा कि आज कोरोना से संक्रमित 228 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और विभिन्न जिलों में कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 5372 हो गई है।

मुख्यमंत्री विजयन ने कहा,''कोरोना से आज ठीक हुए मरीजों में 157 विदेश से आये हैं जबकि 66 दूसरे राज्य के हैं। 34 मामलों में लक्षण का श्रोत नहीं पता चल सका है। 12 स्वास्थ्यकर्मी, कुल आठ सुरक्षाबल के जवान भी संक्रमित हो चुके हैं।''
शुभम

Full View

Tags:    

Similar News