ताम्रकार जिम के 7 महिला पावर लिफ्टर नेशनल में भाग लेंगे

17 से 21 मार्च को दुर्ग मे आयोजित नेशनल पावर लिफ्टींग की प्रतियोगीता मे ताम्रकार हेल्थ ऐंड फिटनेश सेंटर चन्गोरा भाँटा रायपुर के 7 पावर लिफ्टींग के खिलाड़ी भाग ले रहे है;

Update: 2021-03-17 09:22 GMT

रायपुर। 17 से 21 मार्च को दुर्ग मे आयोजित नेशनल पावर लिफ्टींग की प्रतियोगीता मे ताम्रकार हेल्थ ऐंड फिटनेश सेंटर चन्गोरा भाँटा रायपुर के 7 पावर लिफ्टींग के खिलाड़ी भाग ले रहे है ताम्रकार जिम के कोच मानिक ताम्रकार ने बताया की जिम मे विगत 8 माह से वेटलिफ्टींग और पावर लिफ्टींग के लिये महिलाओ को निशुल्क प्रशिक्षित किया जाता है पावर लिफ्टींग के महिला खिलाड़ी ईस प्रकार है  44 किलो वर्ग मे खुशी विश्वकर्मा खुस्बू विस्वकर्मा 48 किलो वर्ग मे आयुषी चौधरी कुमकुम पटनायक 53 किलो वर्ग मे दिशा पटेल हर्शिता पटेल 58 किलो वर्ग मे खुश्बू तोमर टीम के मेनेजर डिम्पल यादव होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News