मेक्सिको में भूस्लखन से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

मेक्सिको में भूस्लखन होने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी;

Update: 2019-07-12 07:54 GMT

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में भूस्लखन होने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

राजधानी प्यूब्ला से 15 किलोमीटर दूर सेंट थॉमस चौटला में बुधवार की रात हुई भारी बारिश के बाद पहाडी का हिस्सा धंस गया। जिससे एक ही परिवार के सात चार नाबालिक बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गयी।

राजधानी की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार बच्चों के पास होने की खुशी में जश्न मनाने के लिए परिवार के सभी सदस्य इकट्ठा हुये थे। रात को आठ बजे के आसपास भूस्लखन हो गया।

दो बच्चों को बचाकर अस्पताल ले जाया गया है।

अधिकारियों ने भारी बारिश और भूस्खलन के खतरे के कारण पहाड़ी और नदी किनारे के दो अन्य घरों को खाली दिया है।

प्यूब्ला में सरकार के महासचिव फर्नांडो मंजाइल्ला ने आपदा स्थल का निरीक्षण करने के बाद ट्वीट कर कहा, “हमारा उद्देश्य एक और त्रासदी को रोकना है जैसा हमने कल रात किया था।”

Full View

Tags:    

Similar News