बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत

 बिहार में मंगलवार को एक बार फिर प्रकृति का कहर टूटा है। राज्य के अलग-अलग पांच जिलों में आकाशीय बिजली गिरने (वज्रपात) से सात लोगों की मौत हो गई;

Update: 2020-07-07 21:49 GMT

पटना। बिहार में मंगलवार को एक बार फिर प्रकृति का कहर टूटा है। राज्य के अलग-अलग पांच जिलों में आकाशीय बिजली गिरने (वज्रपात) से सात लोगों की मौत हो गई। वज्रपात की चपेट में आने से सबसे अधिक बेगूसराय में तीन लोगों की मौत हो गई। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न जिलों से मिल रही सूचना के मुताबिक, राज्य में वज्रपात की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक तीन लोगों की मौत बेगूसराय जिले में हुई है जबकि भागलपुर, मुंगेर, कैमूर और जमुई जिले में वज्रपात की चपेट में आने से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले 12 दिनों में वज्रपात से 175 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।

राज्य में 4 जुलाई को हुई वज्रपात की घटना में 20 लोगों की मौत हुई थी।

Full View

Tags:    

Similar News