अज्ञात वाहन की टक्कर से 7 गौवंशों की मौत
छत्तीसगढ़ के बस्तर में अज्ञात वाहन की टक्कर से सात गौवंशों की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंद्रावती पुल के पास मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने आठ गौवंशों को रौंद दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-04 12:30 GMT
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में अज्ञात वाहन की टक्कर से सात गौवंशों की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंद्रावती पुल के पास मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने आठ गौवंशों को रौंद दिया, इसमें से सात की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
अंचल में दो महीने के भीतर मवेशियों की दुर्घटना में मौत की यह तीसरी बड़ी घटना है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू करने के लिए प्रयास शुरू किए।
घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। कोतवाली थाना प्रभारी ईश्वर त्रिवेदी के मुताबिक कोंडागांव, नगरनार व परपा नाकों पर घटना को लेकर पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक गाड़ी के बारे में पता नहीं लग पाया।