6 माह पूर्व हुई हत्या का खुलासा
चन्दरपुर में ६ माह पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने खुालासा किया है.......;
पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
सूरजपुर। चन्दरपुर में ६ माह पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने खुालासा किया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीन आरोिपयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गत् ११ दिसम्बर को ग्राम चन्दरपुर कोर्ट का श्रीजलाल घर के मयार में फांसी पर लटका था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी सूचना पर मर्ग कायम कर शव को पीएम हेतु भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में हत्या का उत्लेख होने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व हत्या का अपराध पंजीबद्व कर इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुये एसएसपी श्री साय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत एवं सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनूप एक्का व उनकी टीम गठित कर प्रकरण में बारीकी व सूक्ष्मता से जांच करने की निर्देश दिये।
पुलिस टीम के द्वारा सभी पहलुओं पर जांच एवं संदेहियों से सुक्ष्मता से पूछताछ करने पर मृतक श्रीजलाल की दूसरी पत्नी कांती सिंह द्वारा बताया गया कि घटना दिवस को श्रीजलाल अत्यधिक शराब पीया हुआ था तथा शराब के नशे में पत्नी व बच्चों को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जिससे कांती सिंह नाराज होकर मृतक का भतीजा राम सिंह के यहां चली गई तथा वहां पर अपने भाई माथुर सिंह को बुलवाई और तीनों लोग एक राय होकर श्रीजलाल को सबक सिखाने के लिये रात्रि में श्रीजलाल के घर गये और घर का दरवाजा खोलकर शराब के नशे में सोये श्रीजलाल को नींद से जगाकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे इसी बीच कांती सिंह उसके गले को दबा रही थी ।
तथा राम सिंह दोनों पैर को पकड़ा था व माथुर छाती पर चढ़ गया जिससे श्रीजलाल का मौके पर ही मौत हो गई। पूरे घटनाक्रम को फांसी का रूप देने तथा पुलिस को गुमराह करने के लिये तीनों मिलकर मृतक श्रीजलाल के गले में रस्सी बांधकर घर के म्यार में लटका दिये जिससे ऐसा प्रतीत हो कि मृतक स्वयं फांसी लगा लिया हो। तीनो आरोपियो पर धारा ३०२, २०१, ३४ का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में एसआई अश्वनी पाण्डेय, एएसआई राजेश प्रताप सिंह, सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, राहुल गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय, मनोज पोर्ते, ललन गुप्ता, आरक्षक शौकीलाल चौहान, रामकुमार नायक, राजाराम मरावी, कमल सिंह आर्मो, वसीम राजा, महिला नगर सैनिक राजकुमारी एवं खुशबू बघेल सक्रिय रहे।