केरल में कोरोना के 6,862 नए मामले
केरल में मंगलवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 6,862 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-04 01:06 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल में मंगलवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 6,862 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मंगलवार को प्राप्त सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस दौरान 8,802 लोग कोरोना से उबर चुके हैं, जिससे राज्य में वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,64,745 हो गई है।
अभी सक्रिय मामलों की संख्या 86,681 है। बीते 24 घंटों में राज्य में 26 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 1,559 लोगों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को राज्य में कुल 652 हॉटस्पॉट चिह्न्ति किए गए थे।