लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 68 फीसदी मतदान

देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 13 प्रदेशों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 117 लोकसभा सीटों पर 67.97 फीसदी मतदान दर्ज किया गया

Update: 2019-04-25 06:31 GMT

नई दिल्ली। देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 13 प्रदेशों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 117 लोकसभा सीटों पर 67.97 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

मतदान का यह नवीनतम आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी किया है। 

लोकसभा चुनाव 2014 में इन सीटों पर 69.3 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि सभी लोकसभा सीटों पर मतदान का अंतिम आंकड़ा 66.44 फीसदी रहा था। 

हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के आंकड़े अभी आने बाकी हैं, क्योंकि दूर-दराज के इलाके के मतदान केंद्रों के आंकड़े अभी नहीं मिल पाए हैं। इस प्रकार, मतदान के इन आंकड़ों में थोड़ा अंतर आ सकता है। 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, असम में सबसे ज्यादा 84.47 फीसदी मतदान हुआ, जबकि दूसरे स्थान पर त्रिपुरा रहा, जहां 83.61 फीसदी मतदान हुआ। तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल है, जहां 81.83 फीसदी मतदान हुआ। 

सबसे कम मतदान जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट पर 12.86 फीसदी हुआ, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन चरणों में मतदान हो रहा है। 

केरल में भी भारी तादाद में मतदाताओं (77.63 फीसदी) ने मतदान किया। गोवा में 74.82 फीसदी, दागर-नागर हवेली में 79.59 फीसदी और दमन-दीव में 71.83 फीसदी मतदान हुआ। 

बिहार में 59.97 फीसदी, जबकि गुजरात में 63.91 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। 

कर्नाटक में 68.03 फीसदी, ओडिशा में 70.63 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 61.29 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 68.66 फीसदी मतदान हुआ। 

Full View

Tags:    

Similar News