मेक्सिको में कोरोना से एक दिन में 665 की मौत
मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 665 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 34,191 हो गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-11 10:47 GMT
मेक्सिको सिटी । मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 665 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 34,191 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि के भीतर संक्रमण के 6,891 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2,89,174 हो गयी।
सरकार ने कहा है कि पुष्ट मामलों के सामने आये आंकड़ों की तुलना में संक्रमण के वास्तविक मामले बहुत अधिक होने की आशंका है।
इस सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो लोपेज गैटेल ने कहा था कि मेक्सिको में यह संक्रमण अगले वर्ष अप्रैल तक रहेगा।