पंजाब में 4 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान
पंजाब विधानसभा की 117 सीटों तथा अमृतसर लोकसभा सीट के लिये हो रहे चुनाव में आज अपराह्न चार बजे तक 66 प्रतिशत मतदाताआेें ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-04 18:30 GMT
चंडीगढ़़। पंजाब विधानसभा की 117 सीटों तथा अमृतसर लोकसभा सीट के लिये हो रहे चुनाव में आज अपराह्न चार बजे तक 66 प्रतिशत मतदाताआेें ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया यहां चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के कुल 1.98 करोड़ मतदाताओं में से अब तक 66 प्रतिशत मतदाताओं ने शाम चार बजे तक मतदान किया, राज्य में कहीं-कहीं छिटपुट हिंसा की घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक जारी रहा।
कार्यालय के अनुसार सबसे अधिक संगरूर तथा फाजिल्का में 73 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया और सबसे कम रोपड़ सीट पर 56 प्रतिशत रहा। आयोग के कड़े सुरक्षा प्रबंधोें के चलते इस बार मतदान शांतिपूर्वक रहा ।