वाराणसी में कोरोना के 64 नये संक्रमित मिले, आंकड़ा 4780 पहुंचा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को 64 और नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 4780 हो गई है।;

Update: 2020-08-11 16:28 GMT

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को 64 और नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 4780 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज बीएचयू लैब से प्राप्त 359 जांच रिपोर्ट में 64 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस प्रकार जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4780 हो गई है। राहत की बात यह है कि इनमें से अभी तक 2930 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जिले में 85 की मृत्यु हो चुकी है और 1765 का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News