औरैया में एसडीएम समेत 63 और कोरोना संक्रमित, कुल संख्या हुई 1640
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पिछले दो दिनों में बिधूना के उपजिलाधिकारी , पांच स्वास्थ्य व दो पुलिस कर्मियों समेत 63 और कोरोना संक्रमित पाये गये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-12 00:00 GMT
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पिछले दो दिनों में बिधूना के उपजिलाधिकारी , पांच स्वास्थ्य व दो पुलिस कर्मियों समेत 63 और कोरोना संक्रमित पाये गये हैं ।
औरैया में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1640 हो गई है, वहीं एक मरीज की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या 17 हो गई है। आज 55 मरीज ठीक हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1248 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दो दिनों में आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में उपजिलाधिकारी बिधूना व पांच स्वास्थ्य एवं दो पुलिस कर्मियों समेत 63 और कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज 55 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 46 मरीज होम आइसोलेशन में थे।