गुजरात में हीरा कारखाने से 626 हीरों की हुई चोरी
गुजरात में गिर-सोमनाथ जिले के उना क्षेत्र में अज्ञात चोर एक हीरा कारखाने से 626 हीरे चोरी करके फरार हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-29 16:58 GMT
गिर-सोमनाथ। गुजरात में गिर-सोमनाथ जिले के उना क्षेत्र में अज्ञात चोर एक हीरा कारखाने से 626 हीरे चोरी करके फरार हो गये।
पुलिस ने बताया कि नितीनभाई सोवडिया ने रविवार को शिकायत दर्ज करवाई है कि एसटी बस स्टेंड के सामने शक्ति चेंबर्स स्थित हीरा कारखाने से शनिवार रात तीन लाख रुपये की कीमत के 626 हीरे और 21 हजार रुपये की नकदी सहित तीन लाख 72 हजार 500 रुपये के सामान की चोरी हो गयी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरु कर दी है।