खोड़ा में शराब तस्कर गिरफ्तार, 62 पव्वे बरामद 

जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले अब खोड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस जाग गई है;

Update: 2018-04-04 13:56 GMT

गाजियाबाद। जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले अब खोड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस जाग गई है । और खोड़ा में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने वालों के खिलाफ छेड़े गए अभियान में बहुत ही कामगार साबित हो रहा है ।

जिसके चलते मंगलवार को पुलिस ने एक शराब तस्कर  बब्ली उर्फ जितेंदर पुत्र ओमप्रकाश यादव कला एन्क्लेव खोड़ा को 62 अवैध गैर राज्य हरियाणा मार्क की मशालेदार ब्रांड के पव्वे के साथ गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि बब्ली उर्फ जितेंद्र एक बहुत ही शातिर किस्म का शराब तस्कर है और हरियाणा से अवैध रूप से शराब लाता था और चलते फिरते लोगो को शराब बेचता था जिस पर हमने जांच के दौरान पकड़ लिया। खोड़ा थाना प्रभारी के द्वारा शराब माफियों व गांजा माफियों के खिलाफ चल रहे अभियान में हो रही माफियों की गिरफ्त से शराब माफियों में हड़कम्प मचा हुआ है जिससे वो खोड़ा को छोड़ने पर मजबूर हो रहे है।

Full View

Tags:    

Similar News