मध्यप्रदेश में कोरोना के 62 नए मामले, 22 की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना के हर दिन घटते संक्रमण के बीच आज जहां 62 नए मरीज सामने आए, तो वहीं 22 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गवां दी है;

Update: 2021-06-25 03:47 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के हर दिन घटते संक्रमण के बीच आज जहां 62 नए मरीज सामने आए, तो वहीं 22 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गवां दी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 68,453 सेंपलों की जांच की गयी, जिसके कोरोना के 62 नए मरीज मिले। इसके अलावा 22 मरीजों की आधिकारिक रुप से मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद अब तक 8849 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना के मामलों में गिरावट आने के चलते सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर अब 1280 रह गई है।

प्रदेश भर में अब तक इस बीमारी से 7,89,561 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 255 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 7,79,432 लोग कोरोना का मात दे चुके हैं। इस बीच राजधानी भोपाल में 15, इंदौर में 10, उज्जैन में 1, सागर में 4 सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए है।

Full View

Tags:    

Similar News