राजस्थान में कोरोना के 609 नए मामले आए
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 609 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को इसकी संख्या बढकर तीन लाख आठ हजार 854 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-02 00:48 GMT
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 609 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को इसकी संख्या बढकर तीन लाख आठ हजार 854 हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार नये वर्ष के पहले दिन सबसे अधिक आज जयपुर में 91 मरीज मिले हैं। इसके बाद जोधपुर में 85, कोटा में 78, भीलवाड़ा में 44, डूंगरपुर में 42, नागौर में 37, अजमेर में 25, बांसवाड़ा में 15, बारां में 13, बूंदी में 15, झालावाड़ में 12, पाली में 15, राजसमंद मे 11, सीकर में 12 और सिरोही में 19 नए मामले में मिले हैं।