बाराबंकी में 60 कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में 60 नये लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-24 11:40 GMT
बाराबंकी । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में 60 नये लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । अब कुल संख्या 843 हो गई है।
जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने आज यहां कहा कि सभी संक्रमित को L1 लेबल अस्पताल भेज दिया गया है । क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है तथा उनके संपर्क में आए व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी भी जांच की जा रही है ।
श्री सिंह ने कहा कि अब तक 60हजार 764 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली है जिसमें 5909 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 4990 लोग इलाज के ठीक हो गये हैं । अब संक्रमित की संख्या 843 है।