मथुरा में 6 तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख की शराब बरामद

उत्तर प्रदेश में मथुरा के शेरगढ़ क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को छह तस्करों को गिरफ्तार कर उनके ट्रक से 400 पेटी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है;

Update: 2019-06-11 01:31 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के शेरगढ़ क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को छह तस्करों को गिरफ्तार कर उनके ट्रक से 400 पेटी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शेरगढ़ पुलिस ने सूचना के आधार पर यहां पटेल चौक पर चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर ट्रक सवार छह तस्करों हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले रिन्कू, दीपक, परवीन, संदीप,जयकरण और भूपेन्द्र को गिरफ्तार किया । उनके ट्रक से 400 पेटी तस्करी करके लाई गई अंग्रेजी शराब बरामद की।

पूछतांछ पर गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि बरामद शराब पंजाब से तस्करी करके लाये थे । गिरफ्तार सभी लोगों अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News