संस्था की हरियाली देखने आए 6 प्राचार्य
इस अवसर पर संस्था के व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक सहित कार्यालयीन स्टॅाफ मौजूद थे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-12-08 16:09 GMT
नवापारा-राजिम। शास. हरि. उच्च. माध्य. शाला की हरियाली देखने शुक्रवार को तिल्दा विकासखण्ड के 6 प्राचार्य भ्रमण पर आए। जहंा प्राचार्य श्रीमती ललिता अग्रवाल ने आगंतुकों को विद्यालय परिसर की हरियाली सहित प्रयोगशाला, पुस्तकालय, एग्रीकल्चर, मिडिया, स्टेनो-टायपिंग कक्ष की सजावट व सुंदरता दिखाई। जिससे सभी आगंतुकों ने प्रसन्नता जाहीर की।
आगंतुकों में एनपी वर्मा प्राचार्य कन्या शाला नेवरा, आरके चंदानी प्राचार्य तिल्दा, सुभाष शर्मा प्राचार्य बीएनबी नेवरा, एबी गुप्ता प्रायार्य असोदा सहित नरेन्द्र वर्मा शामिल थे। इस अवसर पर संस्था के व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक सहित कार्यालयीन स्टॅाफ मौजूद थे।