यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत;

Update: 2019-06-16 14:44 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा , जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक एसपी (देहात) आदित्य कुमार शुक्ला ने कहा, "यह दुर्घटना बलदेव थाना क्षेत्र के माइलस्टोन संख्या 140 की सीमा में हुई।

नोएडा से आगरा की ओर जा रही कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा कर घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक चालक ट्रक को भगा लेकर मौके फरार हो  गया।

उन्होंने बताया, "इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उनके परिजनों को सूचना दे दी है।

Full View

Tags:    

Similar News