लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसे में 6 लोगों की मौत, 12 घायल

मिजार्पुर अजीगंवा गांव के पास पाइप से लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण पीछे से आ रही वॉल्वो बस भी इसकी चपेट में आकर पलट गई

Update: 2019-02-21 13:03 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आज बड़ा हादसा हो गया। उन्नाव जनपद के औरास थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर मिजार्पुर अजीगंवा गांव के पास पाइप से लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण पीछे से आ रही वॉल्वो बस भी इसकी चपेट में आकर पलट गई।

इस हादसे में बस सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

औरास थाना प्रभारी संजीव यादव ने बताया कि पाइप से लदा एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं इसके पीछे से आ रही वॉल्वो बस भी बेकाबू होकर पलट गई। वॉल्वो बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। इस दुर्घटना में छह लोगों की जान चली गई जबकि 12 लोग घायल हैं।

मरने वालों में दो महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News