मध्यप्रदेश में कोरोना के 6 नए मामले, 18 हुए स्वस्थ
मध्यप्रदेश में कोरोना के 6 नए मामले सामने आने के साथ ही इस बीमारी से 18 नए मरीज मुक्त हो गए, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 97 रही है, जिनका इलाज किया जा रहा है;
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के 6 नए मामले सामने आने के साथ ही इस बीमारी से 18 नए मरीज मुक्त हो गए, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 97 रही है, जिनका इलाज किया जा रहा है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 67,283 सेंपल जांच गए, जिसमें विदिशा में तीन और ग्वालियर, जबलपुर तथा झाबुआ में एक-एक प्रकरण सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कुल छह नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 18 मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 97 रह गयी है। वहीं संक्रमण दर 0.008 प्रतिशत दर्ज हुयी।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 7,92,386 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 7,81,772 मरीज ठीक हो गए तथा 10517 मरीज इस बीमारी से अब तक अपनी जान गवां चुके हैं।