जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सड़क दुर्घटना में 6 की मौत, 3 घायल
जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2021-12-14 20:03 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा रामबन जिले के राजगढ़ इलाके के चिचटेर के पास हुआ।
सूत्रों ने कहा, "इस दुर्घटना में छह लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि तीन के घायल होने की आशंका है।"
वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारी बचाव और राहत अभियान की निगरानी के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।