मेक्सिको में गोलीबारी, 6 लोगों की मौत

मेक्सिको के इजतालापलापा में एक स्ट्रीट पार्टी के दौरान गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए;

Update: 2019-02-18 12:41 GMT

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के इजतालापलापा में एक स्ट्रीट पार्टी के दौरान गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शहर के अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इजतालापलापा के लॉस रेयेस कुलहुआकान में रविवार को गोलीबारी में एक महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं और एक पुरुष घायल हैं। 

मेक्सिको मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों का एक समूह चर्च के बाहर पार्टी में शराब पी रहा था कि तभी चार लोग उनके पास पहुंचे और गोली चलानी शुरू कर दी।

हमलावर तुरंत घटनास्थल से फरार गए। 

पुलिस अधिकारी आसपास लगे सीवीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं और जांच शुरू हो गई है।

Full View

Tags:    

Similar News