जम्मू-कश्मीर में कोविड के 561 नए मामले आए, और 2 मौतें
जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को 561 नए मामले आए। पिछले 24 घंटों के दौरान दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-07 01:23 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को 561 नए मामले आए। पिछले 24 घंटों के दौरान दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में जम्मू डिवीजन से 177 और कश्मीर डिवीजन से 384 शामिल हैं, जबकि 230 रोगियों को वसूली के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
अब तक जम्मू और कश्मीर में 134,015 लोग कोरोनोवायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 127,520 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 2,012 दम तोड़ चुके हैं।
सक्रिय मामलों की संख्या 4,483 है, जिनमें से 1,149 जम्मू संभाग से और 3,334 कश्मीर संभाग से हैं।