मप्र : क्रिटिकल श्रेणी वाले मतदान केंद्र 556
28 नवंबर को होने वाले चुनाव में 1480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसमें 556 पोलिंग बूथ को क्रिटिकल माना गया है;
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर जिले में 1480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए 40 प्रतिशत मतदान केंद्रों यानी 556 मतदान केंद्रों को 'क्रिटिकल' श्रेणी में रखा गया है।
पिछले विधानसभा चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर 90 प्रतिशत से ज्यादा या एक ही उम्मीदवार को 75 प्रतिशत से ज्यादा मत मिले हैं, उन मतदान केंद्रों को भी क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है। साथ ही इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा, जिसके लिए तीन कंपनियों ने भिंड में डेरा डाल लिया है।
चुनाव की दृष्टि से भिंड जिला हमेशा से ही संवेदनशील की श्रेणी में रहा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक एक जिले में कुल मतदान केंद्र के 30 प्रतिशत मतदान केंद्र क्रिटिकल हो सकते हैं। लेकिन भिंड जिले में यह 10 प्रतिशत ज्यादा है।
जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों अटेर, गोहद, मेहगांव, भिंड और लहार में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने 33 कंपनियां निर्वाचन आयोग से मांगी है। इसमें एक सीआईएसएफ और दो बीएसएफ की कंपनियां जिले को मिल गई हैं। वहीं जिला प्रशासन को उम्मीद है कि अभी 20 कंपनियां और मिल सकती है। वहीं जो अर्धसैनिक बलों की कंपनियां आ गई हैं, उनमें एक-एक लहार, भिंड और अटेर विधानसभा में भेज दे दी गयी है।