फिलीपींस में कोरोना के 555 नये मामले

फिलीपींस में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 555 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 21,895 हो गई;

Update: 2020-06-07 19:59 GMT

मनीला । फिलीपींस में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 555 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 21,895 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने नियमित बुलेटिन में बताया कि 89 और मरीजों के कोरोना संक्रमण से ठीक हाेने के साथ इनकी संख्या बढ़कर 4530 हो गयी है। विभाग ने बताया कि कोरोना संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,003 पहुंच गई।

Full View

Tags:    

Similar News