तुर्की में कोरोना के 5532 नए मामले सामने आए
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार तुर्की में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 5532 नए मामले सामने आए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-22 08:52 GMT
अंकारा। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार तुर्की में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 5532 नए मामले सामने आए हैं।
इससे पहले गत 11 अप्रैल को यहां 5138 नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले एक दिन में 5532 नए मामले सामने आने से यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 440805 पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटे में तुर्की में कोरोना से 141 मरीजों की मौत हुई है और यहां मृतक आंकड़ा बढ़कर 12219 हो गया है। इस बीच 4121 मरीजों की गहन देखभाल चल रही है।