शिवपुर में बस से 55 बोतल अवैध शराब बरामद
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना पुलिस ने ग्वालियर जा रही एक यात्री बस से अवैध शराब बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-28 13:57 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना पुलिस ने ग्वालियर जा रही एक यात्री बस से अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवपुरी से ग्वलियर जा रही बस को ग्वालियर-देवास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेक पोस्ट के निकट कल देर रात रोका गया और उसकी तलाशी में उसमें रखी करीब 55 बोतल अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।