महाराष्ट्र में कोरोना के 549 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 549 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8105403 हो गया और इसी अवधि में इस महामारी से तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 148267 हो गई है;

Update: 2022-09-06 08:59 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 549 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8105403 हो गया और इसी अवधि में इस महामारी से तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 148267 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। बुलेटिन में बताया गया कि इसी अवधि में 748 लोग कोविड मुक्त हुए और अब इनकी संख्या बढ़कर 79,48974 हो गई। रिकवरी दर 98.07 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 8162 मरीज भर्ती हैं। वहीं मराठवाड़ा क्षेत्र में इस अवधि में 56 मामले सामने आए और इसके कारण एक मरीज ने जान गंवाई। मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर में चार मामले दर्ज किए गए।

Full View

Tags:    

Similar News