गोवा में 54 कोरोना संक्रमितों की मौत

गोवा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2303 नये मामले सामने आये जबकि 54 मरीजों ने दम तोड़ दिया;

Update: 2021-05-02 02:07 GMT

पणजी। गोवा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2303 नये मामले सामने आये जबकि 54 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से जारी नियमित बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 93,355 हो गयी है वहीं अब तक 1222 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटों में 1310 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 68,249 हो गयी है। शनिवार को 5897 लोगों के स्वैब नमूनों की जांच की गयी तथा अब तक छह लाख 58 हजार 713 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

गोवा में सक्रिय मामले बढ़कर 23,884 हो गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News