केरल में कोरोना के 5,328 नए मामले, 21 की मौत
केरल में शनिवार को कोरोना के 5,328 नए मामले सामने आए। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने यह जानकारी दी;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-03 00:05 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोरोना के 5,328 नए मामले सामने आए। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने यह जानकारी दी। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा है कि अच्छी बात ये रही कि 4,985 लोगों ने मंगलवार को इस महामारी को परास्त कर दिया।
इस बीच, 21 लोगों ने शनिवार को वायरस की वजह से दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में महामारी से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,116 हो गया।