केरल में कोरोना के 5,218 नए मामले, 33 लोगों की मौत
केरल में मंगलवार को कोरोनावायरस के 5,218 नए मामले सामने आए। यह मामले बीते 24 घंटे में 56,453 सैंपलों की जांच के बाद सामने आए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-16 01:11 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल में मंगलवार को कोरोनावायरस के 5,218 नए मामले सामने आए। यह मामले बीते 24 घंटे में 56,453 सैंपलों की जांच के बाद सामने आए हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने यह जानकारी दी। एक बयान में, उन्होंने कहा कि इस दौरान 5,066 लोग निगेटिव पाए गए। इससे राज्य में इस महामारी से रिकवर हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,16,666 पहुंच गई है।
गत 24 घंटे में यहां 33 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ दिया। इससे यहां इस महामरी से मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 2,680 तक पहुंच गया है।
राज्यभर के 13,178 अस्पतालों में 3,04,165 लोग निगरानी में हैं।
केरल में हॉटस्पॉट जोन की संख्या 442 है।