जर्मनी में राहुल गांधी का आरोप, जांच एजेंसियों को हथियार बना रही बीजेपी, भाजपा को मिले चंदे के बारे में भी की बात
राहुल गांधी ने जर्मनी में कहा है कि बीजेपी, भारत के संस्थागत ढांचे का इस्तेमाल राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए कर रही है;
जर्मनी आए राहुल गांधी का आरोप, जांच एजेंसियों को हथियार बना रही है बीजेपी
- राहुल गांधी बोले, भारत में लोकतांत्रिक प्रणाली पर हमला हो रहा
- दिल्ली में प्रदूषण बरकरार, हवा की गुणवत्ता “खतरनाक”
भारत की लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी में कहा है कि बीजेपी, भारत के संस्थागत ढांचे का इस्तेमाल राजनीतिक ताकत को बढ़ाने के लिए कर रही है. राजधानी बर्लिन में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाया.
राहुल गांधी ने कहा कि ईडी और सीबीआई ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ एक भी केस नहीं दर्ज किया, जबकि "उनका विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को देखिए, आपको पता चलेगा कि उनमें से ज्यादातर मामले राजनीतिक हैं." राहुल ने कहा, "अगर आप एक बड़े व्यवसायी हैं और आप कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने की कोशिश करते हैं, तो आपको डराया जाएगा. ईडी और सीबीआई आपके पास आ जाएंगे."
राहुल ने बीजेपी को मिले चंदे के बारे में भी की बात
राहुल ने बीजेपी को मिले चंदे के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "बीजेपी और विपक्षी पार्टियों के पास उपलब्ध धन के अंतर को देखिए. आप देखेंगे कि यह 1:30 के अनुपात में है." उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक प्रणाली पर हमला हो रहा है और विपक्ष के तौर पर उन्हें इसका विरोध करने के तरीके खोजने होंगे.
'इंडियन एक्सप्रेस' की एक खबर में बीजेपी की कंट्रीब्यूशन रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि साल 2024-25 में पार्टी को 6,000 करोड़ से ज्यादा का चंदा मिला. यह चंदा साल 2023-24 के मुकाबले 53 फीसदी अधिक है. वहीं, कांग्रेस को बीते वित्त वर्ष में 522 करोड़ रुपये का चंदा मिला जो बीजेपी की तुलना में 12 गुना कम है. कांग्रेस समेत करीब दर्जन भर विपक्षी पार्टियों को बीते साल चंदे में करीब 1,340 करोड़ रुपये मिले.