दिल्ली में कोरोना वायरस के 52 नए मामले, एक की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के महज 52 नये मामले सामने आये तथा इस दाैरान केवल एक मरीज की मौत हुई;

Update: 2021-08-11 09:01 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के महज 52 नये मामले सामने आये तथा इस दाैरान केवल एक मरीज की मौत हुई।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,36,852 हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा 25,068 हो गया। इस दौरान 45 और लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 14,11,280 हो गई है।

इसी अवधि में केवल छह सक्रिय मामलों में वृद्धि के साथ इनकी संख्या बढ़ कर 504 हो गई है। दिल्ली में कोरोना सकारात्मकता दर 0.08 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है।

Full View

Tags:    

Similar News