केन्या में बस दुर्घटनाग्रस्त, 51 की मौत
केन्या में नैराबी से किसुमू की ओर जा रही बस के पलट जाने से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-10 18:00 GMT
नैरोबी। केन्या में नैराबी से किसुमू की ओर जा रही बस के पलट जाने से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गयी है।
पुलिस ने यहां आज यह जानकारी दी है । पुलिस ने बताया बस चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया जिससे वह ढलान में पलट गयी। इस हादसे में 51 यात्रियों की मौत हो गयी। बस में 52 यात्री सवार थे।
केन्या के पुलिस प्रमुख जासेफ बोइन्नेट ने कहा, “ यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हादसे में 51 यात्रियों की जान चल गयी।” विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सड़क सुरक्षा मानकों के मामले में केन्या को विश्व का सबसे बदतर देश की श्रेणी में रखा है।